Vyakhyaedu provides you Important Hindi Vocabulary and Grammar content (पर्यायवाची, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, विलोम, रस, संधियां, तद्भव तत्सम, , अलंकार, समास, वाक्यांशों के लिए एक शब्द, अनेकार्थी शब्द वाक्य संशोधन -लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से सम्बंधित)  for your next exams or upcoming comparative exams (CBSE, UPSSSC, UPPSC, LDC, JA, DSSSB, CTET, TET & Other Govt. Exams).

Idioms in Hindi (हिंदी में महत्वपूर्ण मुहावरे ) 



    
WWW.VYAKHYAEDU.IN
मुहावरे  (Idioms)


अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना 

स्वयं अपनी प्रशंसा करना ।

अक्ल पर पत्थर पड़ना 

बुद्धि भष्ट होना 

अंग टूटना

थकान का दर्द ।

अक्ल का चरने जाना 

समझ का अभाव होना ।

अपने पैरों पर खड़ा होना

स्वालंबी होना ।

अक्ल का दुश्मन

मूर्ख

अपना उल्लू सीधा करना

मतलब निकालना ।

अँगूठा दिखाना 

 समय पर धोखा देना ।

अन्धे की लकड़ी 

एक ही सहारा ।

अन्धेर नगरी

जहाँ धांधली का बोलबाला हो ।

अढाई दिन की हुकूमत

कुछ दिनों की शानोशौकत ।

अपना-सा मुँह लेकर रह जाना

शर्मिन्दा होना ।

अपनी खिचड़ी अलग पकाना

स्वार्थी होना, अलग रहना ।

अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारना 

संकट मोल लेना ।

अंग-अंग ढीला होना

अत्यधिक थक जाना ।

अंगारे उगलना

कठोर और कड़वी बातें कहना ।

अँगुली उठाना

किसी के चरित्र या ईमानदारी पर संदेह व्यक्त करना ।

अँगूठा छाप 

अनपढ़ ।

अंडे सेना

घर से बाहर न निकलना  ।

अंतिम घड़ी आना

मौत निकट आना ।

अंधे के हाथ बटेर लगना

अनाड़ी आदमी को सफलता प्राप्त होना ।

अक्ल का अंधा 

मूर्ख व्यक्ति ।

अक्ल घास चरने जाना

वक्त पर बुद्धि का काम न करना ।

अक्ल ठिकाने लगना

गलती समझ में आना ।

अल्लाह को प्यारा होना

मर जाना ।

अति करना

मर्यादा का उल्लंघन करना ।

अपना-अपना राग अलापना

किसी की न सुनना ।

अरमान निकालना

इच्छा पूरी करना ।

अन्धों में काना राजा

अज्ञानियों में अल्पज्ञान वाले का सम्मान होना ।

अक्ल का पुतला

बहुत बुद्धिमान ।

QUESTION & ANSWER

Give your answer in comment box below.
  1. यम  का विलोम ?
  2. उग्र का विलोम ? 
  3. गजानन  का विलोम ?
Hindi Vocabulary and Grammar  Click Here 


IMPORTANT LINKS

Books : Amazon 

EXAM PREPARATION

1. Current Affairs          : Click Here
2. General Knowledge  : Click Here
3. English Vocabulary   : Click Here
4. Basic Mathematics    : Click Here
5. Electrical Engg.         : Click Here
 
OTHER TOPICS